साथियों
सच एक
अतिसुंदर साईकिल
बिकाउ है साहब ।
भगवान ही जाने
केरियर कहां पर
पेडल और पीछे का पहिया गायब ।।
सुंदरसी सीट है
गजब की घण्टी है
कितने
ग्यारह घण्टों की गारण्टी है ।
अतितीव्र गति से चलती
वायु में उड़ती
विषेशता
एक्सीडेण्ट
बहुत जल्दि करती है ।।
टूटा हुआ हेण्डल है
पहिले पहिये में
केवल पच्चीस पिंचर
ब्रेक फेल है
ट्र्ाईल के लिए
साईकिल के साथ में टिंचर है ।।
विषेश जानकारी के लिए
मुझसे मिले
मिलने के लिए
हेलीकोप्टर या कार करे ।
किसी भी सज्जन को
साईकिल पसंद आ गई हो तो
मुझे उसी वक्त
तुरंत तार करे ।।
मेरा पता कलकत्ता
बम्बई बाजार
चैड़ा रास्ता
चोरवाड़ा
बंग्ला नंबर बीस ।
किम्मत कहते
बड़ी शर्म आती
बाकी सब रूपये उधार
केश पेवमेण्ट
केवल चार सौ बीस ।।