गीता सार: कर्मयोग की शक्ति

 

श्रीमद्भगवद्गीता केवल एक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला है। कवि अमृत 'वाणी' जी की यह रचना हमें कर्मयोग, मानसिक शांति और निरोगी काया का रहस्य समझाती है। AI संगीत और दृश्यों के माध्यम से इस सुंदर संदेश का आनंद लें। ________________________________________ 📜 कविता (Lyrics): गीताजी सुनते रहो, है जीवन का सार । फल पर कभी न जताइये, अपना ही अधिकार ।। अपना ही अधिकार, हो अच्छे कर्मयोगी । नहीं कभी अवसाद, रहते सदैव निरोगी ।। 'वाणी' दे समझाय, मान लो सब माताजी । सच्चे सुख वे पाय, समझते जो गीताजी ।। ________________________________________ 💡 कविता का भावार्थ (Meaning): कवि अमृत 'वाणी' जी कहते हैं कि भगवद्गीता का श्रवण और मनन ही जीवन का वास्तविक सार है। हमें अपने कर्म करने चाहिए, लेकिन उसके फल पर अधिकार नहीं जताना चाहिए (निष्काम कर्म)। जब हम सच्चे कर्मयोगी बन जाते हैं, तो जीवन में कभी अवसाद (Depression) या निराशा नहीं आती और मन व शरीर सदैव निरोगी (स्वस्थ) रहते हैं। कवि अंत में समझाते हैं कि जो व्यक्ति गीता के ज्ञान को गहराई से समझ लेता है, वही जीवन में सच्चा सुख और शांति प्राप्त करता है। ________________________________________ 📚 शब्दार्थ (Word Meanings): • सार (Saar): निचोड़ / तत्त्व (Essence) • कर्मयोगी (Karmayogi): जो फल की इच्छा किए बिना अपना कर्तव्य करता है। • अवसाद (Avsaad): उदासी / निराशा (Depression) • निरोगी (Nirogi): रोगमुक्त / स्वस्थ (Healthy) • वाणी (Wani): कवि का उपनाम (Poet's pen name) ________________________________________ ✨ प्रोडक्शन क्रेडिट्स (Production Credits) गीतकार (Lyricist): Kavi Amrit ‘Wani’ (Amrit Lal Changeriya - Kumawat) अवधारणा (Concept By): Mr. Deepak Mehta निर्माता (Producer): Mr. Ram Ratan Kumawat निर्देशक (Director): Mr. Harshit Jingar 🎤 संगीत एवं तकनीकी विवरण स्वर (Vocalist): Suno App (Ai Tools) संगीत निर्माता (Music Producer): Miss. Krishna संपादक (Editor): Mr. Abhay Singh छायांकन (Cinematography): Miss Tanisha Kumawat 🤖 एआई प्रोडक्शन क्रेडिट्स (AI Production Credits) एआई विज़ुअल आर्टिस्ट (Ai Visual Artist): Gemini प्रॉम्प्ट इंजीनियर (Prompt Engineer): Mr. Ram Ratan Kumawat 🙏 विशेष आभार (Special Thanks) Dr. Chandra Shekhar Changeriya, Mr. Chandra Prakash Ameta ©️ Copyright Details Copyright Lyrics: Kavi Amrit Wani Copyright Video: Chetan Production Music ________________________________________ #GeetaSaar #KaviAmritWani #HindiPoetry #KarmaYoga #BhagavadGita #MentalHealth #SpiritualSong #AIMusic #SunoAI #IndianCulture #Motivation #LifeLessons #KrishnaUpdesh #ChetanProduction